More than 60 percent families in Jaipur got their registration done in relief camp |
कैंप में 11 लाख से ज्यादा परिवारों ने 10 बड़ी योजनाओं के लिए करवाया पंजीकरण
जयपुर, 27 मई। आमजन को महंगाई के दंश से मुक्ति दिलाने एवं लोक कल्याण से जुड़ी राजस्थान सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने की मंशा से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जा रहा है। विगत 34 दिनों में जयपुर के कुल 18 लाख 16 हजार 520 परिवारों में से 11 लाख 323 परिवारों यानि 60 फीसदी से ज्यादा परिवारों ने महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।अब तक 43 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड हुए जारी
कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 43 लाख 50 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को 51 हजार 280 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 7 हजार 102, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 हजार 479, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 हजार 479, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 523, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 5 हजार 798 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।पूरी खबर पढ़ें:- प्रदेश में राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय चलाएंगे ‘यूथ को जोड़ो‘ अभियान
वहीं, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 9 हजार 900, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 1 हजार 780, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 2 हजार 930, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 2 हजार 177, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 112 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।