Header Ads Widget

ताज़ा सुर्खियां

6/recent/ticker-posts

जयपुर में 5 लाख से ज्यादा परिवारों ने करवाया मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन

जयपुर में 5 लाख से ज्यादा परिवारों ने करवाया मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन - सच का आईना hindi news online
More than 5 lakh families in Jaipur got their registration done for Chief Minister Kamdhenu Bima Yojana

जयपुर, 31 मई। पिछले साल लंपी बीमारी बेजुबान गौवंश के लिए कहर साबित हुई थी। राजस्थान के पशुपालकों को दुधारू पशुओं की असामयिक मौत होने वाले आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश के पशुपालकों को प्रति परिवार दो गाय एवं भैंसों के लिए 40-40 हजार का बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस योजना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जयपुर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में 5 लाख से ज्यादा परिवारों ने मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

      बुधवार को वितरित किये गए 76 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार को 76 हजार 949 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 11 हजार 63, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 15 हजार 783, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 15 हजार 783, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1 हजार 57, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 8 हजार 502 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

     वहीं,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 14 हजार 424, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 हजार 629, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 4 हजार 456, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 3 हजार 81, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 171 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।


01 जून को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैप

पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल

झोटवाड़ा - सबरामपुरा़ सांगानेर - बडी का बास
चाकसू - भोज्याड़ा कोटखावदा - बडोदिया
फागी - चकवाड़ा माधोराजपुरा - डाबिच
मौजमाबाद - बिहारीपुरा दूदू - गहलोता
सांभरलेक - खण्डेला किशनगढ़ रेनवाल - ईटावा
जोबनेर - बोबास गोविन्दगढ़ - किशनपुरा
चौमूं - भूतेड़ा आमेर - श्यामपुरा
जालसू - बिहारीपुरा बस्सी - कुंथाडा खुर्द
जमवारामगढ़ - गठवाड़ी आंधी - नेवर
शाहपुरा - देवीपुरा विराटनगर - चतरपुरा
पावटा - भूरीेभडाज कोटपूतली - गोपालपुरा

नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल

बगरू 20,21 सामुदायिक केन्द्र छीपों का मोहल्ला, बगरू
बस्सी 5,11 नगर पालिका कार्यालय बस्सी
चौमूं 29,30 राजकीय संस्कृत विद्यालय, गौशाला के पास
किशनगढ़ रेणवाल 17 किसान शिव मंदिर परिसर
जोबनेर 14 फायर स्टेशन, जोबनेर
फुलेरा 14 गार्ड कॉलोनी, शिव मन्दिर, फुलेरा
सांभरलेक 14 ब्राह्मण समाज, सांभर लेक
शाहपुरा 21 मंडी प्रांगण, शाहपुरा
नरायणा 14 कन्यापाट्शाला रामलीला मैदान, नरायणा
पावटा 9,10 पंचायत भवन, प्रागपुरा
कोटपूतली अमाई पंचायत भवन
चाकसू 25,26,27 कृषि मंडी तिगरिया रोड, चाकसू