जयपुर, 22 जून। जिला परिषद सभागार में शनिवार ,22 जून को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक हुई। जिला प्रमुख श्रीमती रमा देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, सड़क निमार्ण जैसे आमजन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी साथ ही, विकास कार्यों में आ रही परेशानियों को लेकर विभागीय अधिकारियों से भी चर्चा की। बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन, महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2024-25 का अनुमोदन, पट्टा पत्रावलियों का अनुमोदन किया गया। साथ ही वाटरशेड प्रबंधंन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं राजीव गांधी जल संचयन के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं का अनुमोदन किया गया।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली कटौती, बिजली के झूलते तारों, लंबित बिजली कनेक्शन आवेदनों, कृषि कनेक्शन, जल जीवन मिशन में पानी के कनेक्शनों , स्पीड ब्रेकर बनाने, सड़क निर्माण सहित कई मुद्दे उठाए। जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को यथा स्थिति से अवगत करवाया।
बैठक में सांसद श्री राव राजेंद्र सिंह,विधायक श्री मनीष यादव, श्री महेन्द्र मीणा, डॉ. शिखा मील बराला, श्री रामावतार बैरवा, उप जिला प्रमुख श्री मोहन लाल डागर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम)सुरेश कुमार नवल , अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजकुमार कसवां, सहित पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।