75th Rajasthan Police Foundation Day celebrated in Reserve Police Line Jaipur Rural |
जयपुर, 11 जून। राजस्थान पुलिस के 75वें स्थापना दिवस के मौके पर रिजर्व पुलिस लाइन, जयपुर ग्रामीण में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। पुलिस महानिरीक्षक, जयपुर रेंज श्री अनिल कुमार टांक ने इस मौके पर पुलिस परेड की सलामी ली। इस मौके पर पुलिस बैंड की मधुर स्वर ध्वनियों से सभी अतिथियों का मनमोह लिया।
साहसिक कार्यों के लिए पुलिसकर्मियों एवं आमजन का किया गया सम्मान
Policemen and common people honored for their courageous actions |
समारोह में पुलिस महानिरीक्षक, जयपुर रेंज श्री अनिल कुमार टांक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. हरिप्रसाद सोमानी को डीजीपी डिस्क तो वहीं, कांस्टेबल श्री हरीश कुमार शर्मा एवं जीवाराम को सर्वोत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक ने आमजन श्री शुभम झालानी, श्री सुरेश चंद, श्री आर.सी. यादव, श्री मदनलाल, श्री मुन्ना खान, श्री शाहरुख खान, श्री नजमू कुरैशी, श्री सुनील असवाल को भी जीवन रक्षा एवं सड़क दुर्घटना में उनके साहसिक कार्य के लिए सम्मान से नवाजा।
पुलिस परेड, रक्तदान शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
Various programs including police parade, blood donation camp were organized |
राजस्थान पुलिस के 75वें स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत रक्तदान शिविर एवं पुलिस प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। वहीं, रेंज आईजी श्री अनिल कुमार टांक, जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री शांतनु कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. हरिप्रसाद सोमानी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इससे पहले पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर जयपुर ग्रामीण जिले के पुलिस थानों, पुलिस लाइन एवं कार्यालयों की सफाई भी की गई।
राजस्थान पुलिस के 75वें स्थापना दिवस में पुलिस अधिकारियों, पुलिसकर्मियों सहित सीएलजी सदस्यों, शांति समिति के सदस्यों, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों सहित गणमान्य लोगों एवं आमजन ने शिरकत की।