Header Ads Widget

ताज़ा सुर्खियां

6/recent/ticker-posts

पेड़ उतने ही जरूरी, जितना जीवन - शिक्षा राज्य मंत्री !! Trees are as important as life - Minister of State for Education !!

विश्व पर्यावरण दिवस पर शिक्षा संकुल परिसर में वृक्षारोपण...

पेड़ उतने ही जरूरी, जितना जीवन - शिक्षा राज्य मंत्री !! Trees are as important as life - Minister of State for Education !!
Trees are as important as life - Minister of State for Education !!

पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी पेड़ लगाने और उनके संरक्षण का संकल्प लें - उद्योग मंत्री

जयपुर, 05 जून। उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने कहा हमारे जीवन की खुशहाली तथा पर्यावरण और पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए सघन वृक्षारोपण जरूरी है। उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को जयपुर के शिक्षा संकुल में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल का संकल्प लें। विशेषकर जब भी किसी का जन्मदिन या फिर मैरिज एनिवर्सरी जैसे अवसर आए तो उनको यादगार बनाने के लिए पेड़ जरूर लगाए।

ये भी पढ़ें :- शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला और शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती खान ने किया परिणाम जारी

            शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती जाहिदा खान ने कहा कि पेड़ों से मिलने वाली शुद्ध हवा सौ दवा के बराबर होती है, ऐसे में हमारे लिए पेड़ उतने ही जरूरी है, जितना जीवन। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के साथ निजी फायदों के लिए छेड़छाड़ नहीं हो, इससे मौसम एवं जलवायु के सामान्य चक्र पर विपरीत असर पड़ता है। राजस्थान लघु उद्योग निगम के चेयरमैन श्री राजीव अरोड़ा ने कहा कि तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए दुनियां में हरियाली को बढ़ाना जरूरी है। मैग्सेसे अवार्ड विजेता वाटर मैन श्री राजेन्द्र सिंह ने कहा कि धरती को चढ़ते बुखार और मौसम के बदलते मिजाज का ईलाज, हरियाली है, इसके लिए अधिकाधिक पेड़ लगाए जाने जरूरी है।


world environment day news hindi 2023 - Sach ka aaina online hindi news

            शिक्षा विभाग एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित इस विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिक्षा संकुल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के करीब 500 पेड़ लगाए गए। पंचवटी के नाम से तैयार साइट पर उद्योग मंत्री, श्रीमती शकुंतला रावत, शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती जाहिदा खान, राजस्थान लघु उद्योग निगम के चेयरमैन श्री राजीव अरोड़ा, शासन सचिव, स्कूल शिक्षा श्री नवीन जैन और राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मोहन लाल यादव ने बड़, आंवला, अशोक, बिल्व, और कदम्ब आदि के पेड़ लगाएं।

ये भी पढ़ें :- अब अभिभावक व्हाट्सएप पर भी भेज सकेंगे ‘आरटीई‘ से संबंधित शिकायतें !!

                इस मौके पर राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री एमडी चौपदार, पूर्व महाधिवक्ता और भारत सेवा संस्थान के सचिव श्री जीएस बाफना, पंचायत समिति पहाड़ी के प्रधान श्री साजिद खान, हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर प्रोफेसर सुधि राजीव, पदमभूषण श्री डीआर मेहता, प्रोफेसर बीएन शर्मा, कॉलेज शिक्षा आयुक्त श्री सुनील शर्मा, भारत स्काऊट एवं गाइड के सचिव श्री पीसी जैन, भारत सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री एलडी शर्मा, पूर्व आईपीएस श्री सीबी शर्मा एवं पर्यावरणविद् श्री खम्मूराम विश्नोई सहित भारत स्काऊट एवं गाइड एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद और शिक्षा संकुल परिसर में स्थित कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा एवं विद्याथियों के अलावा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।