Kolkata Knight Riders को जीत के लिए पांच गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी ! सात विकेट गिरने के बाद गुजरात की जीत तय लग रही थी, लेकिन रिंकू ने कमाल कर दिया ! साल 2018 के सीजन से रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हुए हैं ! बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू ने मैच में छक्कों की ऐसी बारिस कर दी कि गुजरात की टीम देखते रह गई ! रिंकू सिंह 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 6 छक्के और एक चौका शामिल रहा !
कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के हीरो रिंकू सिंह कौन हैं ?
रिंकू सिंह ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले से First Class Cricket में कदम रखा. रिंकू सिंह ने अबतक 40 फर्स्ट क्लास मैचों में 7 शतक और 19 अर्धशतक की मदद से 2875 रन बनाए हैं ! रिंकू ने अबतक 50 लिस्ट-ए मैच खेले हैं, रिंकू ने 78 T20 मैचों में 6 अर्धशतकों की बदौलत 1392 रन बनाए ! रिंकू को IPL 2022 की मेगा नीलामी में KKR ने 55 लाख रुपए में खरीदा था Rinku ipl salary !
कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के हीरो रिंकू सिंह कौन हैं ?
रिंकू सिंह का जनम 12 अक्टूबर, 1997 को यूपी के अलीगढ़ में हुआ ! 5 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर रिंकू सिंह का क्रिकेट सफर उतना आसान नहीं रहा ! पिता गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम करते थे और ऐसे में परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने होने के कारण रिंकू ने क्रिकेटर बनने की ठान ली और आज रिंकू की मेहनत रंग लाई !
रिंकू सिंह ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले से First Class Cricket में कदम रखा. रिंकू सिंह ने अबतक 40 फर्स्ट क्लास मैचों में 7 शतक और 19 अर्धशतक की मदद से 2875 रन बनाए हैं ! रिंकू ने अबतक 50 लिस्ट-ए मैच खेले हैं, रिंकू ने 78 T20 मैचों में 6 अर्धशतकों की बदौलत 1392 रन बनाए ! रिंकू को IPL 2022 की मेगा नीलामी में KKR ने 55 लाख रुपए में खरीदा था Rinku ipl salary !